C Em Am Dm G
सोच बदलती पहले, दिखे फिर सहनुभूती की राह
C Em F G Dm C Am
फिर नियम नए, फिर कर्म चले गर, आखिर आये .... आखिर आये बदलाव
Female
C Am C Dm
एक नूर बसा है हम सब में, वो नूर ज़हन के अंदर
अब हम देखें वो दुनिया जिसमे, हो तुम्हारा बसर
C F Dm G
दिल हमें भी दिखाए राह, जब धोखा खाये नज़र
C F G Dm C
हर कदम मैं साथ चलूंगी, बन तेरी हमसफ़र
Male
हूँ ज़रा अलग मैं बेशक़, अब सबकी मद्दे-नज़र
हूँ अधूरा जो देखो, पर मैं हूँ मुकम्मिल जो समझो अगर
दिन गुज़रते हैं मुश्किल से, है पेचीदा ये शहर
मेरा चलना कर आसाँ , बन मेरी हमसफ़र!
Both
Dm C Dm C
सरगम हमसफ़र, हर कदम हमसफ़र
C Dm Am C
सतरंगी हमसफ़र, हम सभी हमसफ़र!
Male
F Bb
दीख पड़ा उस क्षितिज के आगे एक नया इंद्रधनुष
C F Bb C
तुम सबको ले कर संग चलो , हर रंग के हैं मानुष
वो मेरा है मैं उसका हूँ, जब दो दिलों का प्यार
तुम्हें नहीं खलेगा, तब ही जग बदलेगा अब की बार
सोच बदलती पहले, दिखे फिर सहनुभूती की राह
C Em F G Dm C Am
फिर नियम नए, फिर कर्म चले गर, आखिर आये .... आखिर आये बदलाव
Female
C Am C Dm
एक नूर बसा है हम सब में, वो नूर ज़हन के अंदर
अब हम देखें वो दुनिया जिसमे, हो तुम्हारा बसर
C F Dm G
दिल हमें भी दिखाए राह, जब धोखा खाये नज़र
C F G Dm C
हर कदम मैं साथ चलूंगी, बन तेरी हमसफ़र
Male
हूँ ज़रा अलग मैं बेशक़, अब सबकी मद्दे-नज़र
हूँ अधूरा जो देखो, पर मैं हूँ मुकम्मिल जो समझो अगर
दिन गुज़रते हैं मुश्किल से, है पेचीदा ये शहर
मेरा चलना कर आसाँ , बन मेरी हमसफ़र!
Both
Dm C Dm C
सरगम हमसफ़र, हर कदम हमसफ़र
C Dm Am C
सतरंगी हमसफ़र, हम सभी हमसफ़र!
Male
F Bb
दीख पड़ा उस क्षितिज के आगे एक नया इंद्रधनुष
C F Bb C
तुम सबको ले कर संग चलो , हर रंग के हैं मानुष
वो मेरा है मैं उसका हूँ, जब दो दिलों का प्यार
तुम्हें नहीं खलेगा, तब ही जग बदलेगा अब की बार
No comments:
Post a Comment